Jai Mata Di...मां चिंतपूर्णी के भक्तों के लिए खुशखबरी! 24 घंटे खुले रहेंगे दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 08:16 AM (IST)

पंजाब डेस्क: मां चिंतपूर्णी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेलों का आयोजन 17 से 25 अगस्त तक होगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को बाबा माईदास सदन में ए.डी.सी. ऊना महेंद्र पाल गुज्जर की अध्यक्षता में बैठक हुई। मेले के दौरान ए.डी.सी. मेला अधिकारी होंगे, वहीं ए.एस.पी. पुलिस मेला अधिकारी होंगे। एस.डी.एम. अम्ब सहायक मेला अधिकारी होंगे। 

ए.डी.सी. ने बैठक में कहा कि सावन अष्टमी मेला आशा देवी मंदिर से शीतला मंदिर तक 7 सैक्टरों में बांटा गया है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए 1650 पुलिस और गृहरक्षक तैनात किए जाएंगे। मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे। सफाई आदि के लिए रात 11 से 12 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे। लंगरों के लिए संचालकों को अनुमति लेनी होगी।

लंगर संचालकों से 10,000 लंगर फीस और 10,000 रुपए सिक्योरटी के रूप में जमा किए जाएंगे। सड़क के आमने-सामने एक जगह लंगर लगाने की संस्था को अनुमति नहीं मिलेगी। मेले के दौरान केंद्र सरकार की गाइडलाइंस अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। कागज के पत्तलों व प्लेटों को ही प्रयोग में लाया जा सकेगा।   मेले के दौरान गंदगी फैलाने वालों की सिक्योरिटी भी जब्त होगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News