Mobile 24 घंटे ऑन, छुट्टी वाले दिन भी…. सरकार का अफसरों के लिए नया आदेश

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 10:55 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने सभी अधिकारियों को एक नया निर्देश जारी किया है। अब अधिकारी दफ्तर के समय के बाद और छुट्टी वाले दिनों में भी मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे। यह आदेश इसलिए दिया गया है क्योंकि कई बार जरूरी प्रशासनिक काम तुरंत करने पड़ते हैं, और अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाता।

सरकार ने कहा है कि कुछ अफसर दफ्तर खत्म होने के बाद मोबाइल बंद कर देते हैं, या फिर उनका फोन नेटवर्क से बाहर होता है। कई बार मोबाइल फ्लाइट मोड या डाइवर्ट पर भी होता है, जिससे जरूरी काम में देरी होती है और जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है।

अब सभी विभागों को कहा गया है कि वे अपने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करवाएं कि वे दफ्तर के समय के बाद और छुट्टी वाले दिनों में भी मोबाइल पर एक्टिव रहें, ताकि जरूरी सरकारी काम समय पर हो सकें और लोगों को सेवा मिलती रहे।

यह आदेश व‍ित्तीय आयुक्त, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों तक भी भेजा गया है। यह पत्र सक्षम प्राधिकरण की मंजूरी के बाद जारी किया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News