पंजाब में 31 जुलाई की छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ़्तर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 01:13 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए बताया कि 31 जुलाई (गुरुवार) को शहीद ऊधम सिंह जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गजटेड छुट्टी घोषित की गई है। उन्होंने कहा कि इस दिन पंजाब के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कॉर्पोरेशन, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

अमन अरोड़ा ने बताया कि लंबे समय से कम्बोज समाज की कुछ मांगें लंबित थीं, जिनमें एक प्रमुख मांग यह भी थी कि शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर पूरे राज्य में छुट्टी घोषित की जाए। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई को पंजाब में गजटेड अवकाश का ऐलान किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक और अहम मांग को भी सरकार ने स्वीकार कर लिया है, जिसके तहत भवानीगढ़, भीखी, सुनाम, कोटशमीर रोड का नाम शहीद ऊधम सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इस नामकरण का औपचारिक ऐलान 31 जुलाई को मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पटियाला से भवानीगढ़ रोड का नाम भी शहीद ऊधम सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा और इसके लिए मुख्यमंत्री मान द्वारा केंद्र सरकार से बातचीत की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News