पंजाब के लाखों पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 09:39 AM (IST)
चंडीगढ़ (मनप्रीत): पंजाब सरकार ने बुजुर्गों के लिए राहतभरी खबर दी है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान बुढ़ापा पेंशन स्कीम के तहत अब तक 2400.70 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।
समाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस योजना के तहत 23 लाख से अधिक लाभार्थियों को नियमित रूप से पेंशन दी जा रही है। सरकार ने इस योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 4100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि सरकार हर बुजुर्ग की इज़्ज़त, सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह पेंशन स्कीम केवल आर्थिक सहायता नहीं बल्कि सरकार की बुजुर्गों के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है।

