Punjab: तहसीलदारों को नए आदेश जारी, Registry करवाने से पहले पढ़ें...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:12 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): जिले के जिला राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने विभाग के कार्यों का जायजा लेते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि रिकवरी में तेजी लाई जाए और पुराने पड़े इंतकालों का निपटारा समय के भीतर किया जाए।
उन्होंने तहसीलदारों से कहा कि जिनके क्षेत्रों में इंतकाल पैंडिंग पड़े है, पर निजी ध्यान देकर नेपरे चढ़ाया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की मुशिकल पेश न आए। उन्होंने कहा कि यह आम देखने में आ रहा है कि रजिस्टरी करवाने समय लोगों द्वारा इंतकाल नहीं करवाया जाता, जिस कारण विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डी.सी. साक्षी साहनी ने कहा कि सरकार की छवि अपने किए कार्यों से ही बनता है, इसलिए कार्यालयों में अपने काम नियमों के तहत किया जाना चाहिए, न कि उन्हें बार-बार कार्यालय आने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकारी फाइलों के निपटारे के साथ-साथ कार्यालय आने वाले आम लोगों के काम निपटाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। रजिस्ट्रियां करवाने के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में आते लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए संबंधित सब रजिस्ट्रार खुद ध्यन दें। जमीनों का इंदराज ऑनलाइन करना यकीनी बनाया जाए ताकि लोग घर बैठे ही अपने इंतकाल बारे जानकारी प्राप्त कर सकें। वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से एस.डी.एम. बाबा बकाला अमनदीप सिंह, एस.डी.एम. अजनाला रविंदर सिंह अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी नवकीरत सिंह रंधावा के साथ बैठक के दौरान डी.सी. ने कहा कि पिछले दिनी हुई ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के लाभार्थियों को तुरंत मुआवजा वितरित किया जाए और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत पटवारियों के माध्यम से डिजीटल क्रोपस सर्वे में फसलों की फोटोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें।