Pregnant महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के लिए अच्छी खबर, अरुणा चौधरी ने किया ये ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 02:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत) : पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने 6 साल तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के लिए नई पौष्टिक खुराक की शुरूआत की।

विभाग ने यह खुराक मार्कफैड से तैयार करवाई है, जो घरों में ही उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें बेसन, मूंग दाल साबुत, सोयाबीन का आटा और दोगुना फोर्टीफाइड नमक आदि को शामिल किया गया है। मंत्री ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं को सूखे राशन के पैकेट भी बांटे।

40.55 करोड़ सालाना खर्च वाली योजना के तहत महिलाओं/लड़कियों को मासिक धर्म संबंधी बीमारियों से बचाने, मासिक धर्म दौरान सफाई प्रति जागरूक करने, मूलभूत सफाई उत्पादों तक पहुंच बढ़ाने, महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और अन्यों के आत्म-सम्मान को बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News