PGI की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा! महिलाओं और पुरुषों में बढ़ा इस भयानक बीमारी का खतरा

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 01:45 PM (IST)

चंडीगढ़ (शीना): कैंसर आज समाज के लिए सबसे गंभीर और चुनौतीपूर्ण बीमारियों में से एक बन गया है। पहले यह बीमारी बढ़ी उम्र से जोड़ी जाती थी, लेकिन अब लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण युवाओं में भी कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामले हर साल बढ़ रहे हैं, जो हेल्थ सिस्टम के लिए चिंता का विषय बन गया है। दूसरी ओर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ रहा है।

PGI की ओर से जारी नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज पर रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2018 से दिसंबर 2021 के बीच दर्ज इन मामलों में सबसे बड़ा हिस्सा कैंसर का था। कुल मामलों में से करीब 62.9 प्रतिशत कैंसर से जुड़े थे। इस दौरान महिलाओं में ब्रेस्ट, गले और यूट्रस कैंसर के मामले बढ़े, जबकि पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामले तेजी से बढ़े।

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का रेट 36.3 परसेंट पहुंचा

PGI के कम्युनिटी मेडिसिन और स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से जुड़े एक्सपर्ट प्रोफेसर जे. एस. ठाकुर के मुताबिक, 2018 से 2021 के बीच पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामले करीब 48.8 परसेंट बढ़े। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का रेट भी कम नहीं है और करीब 36.3 परसेंट पहुंच गया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्रोस्टेट कैंसर आज पुरुषों के लिए एक बड़ा हेल्थ खतरा बनता जा रहा है।

पुरुषों में डेथ रेट 35 से 40 परसेंट पहुंचा

डॉ. ठाकुर ने बताया कि हेल्थ सर्वे 2022-24 के डेटा के मुताबिक, 45 से 60 साल के पुरुषों में कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इस एज ग्रुप में कैंसर के मामलों में करीब 57.2 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 45 से 69 साल की उम्र की महिलाओं में कैंसर का रेट 58.5 परसेंट देखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, अगर प्रोस्टेट कैंसर का पता देर से चले और बीमारी चौथी स्टेज में पहुंच जाए, तो पुरुषों में मौत की दर 35 से 40 परसेंट रही है। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का पता अक्सर 40 से 42 साल की उम्र में चलता है।

ये हैं कारण

पुरुषों और महिलाओं में कैंसर के कारण अलग-अलग होते हैं। इसमें बदलती लाइफस्टाइल, देर से शादी, देर से बच्चे पैदा करना, पुरुषों का बहुत ज़्यादा शराब पीना और स्मोकिंग करना शामिल है, जिससे कैंसर होता है। लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहना जैसे मोबाइल, लैपटॉप वगैरह डिवाइस के साथ सोना। इसके अलावा जेनेटिक डिफेक्ट, फास्ट फूड का ज़्यादा इस्तेमाल और काले प्लास्टिक में गर्म खाना खाना भी शामिल है।

ये लक्षण दिखने पर सावधान रहें

शरीर में गांठें, अचानक वजन कम या बढ़ना, घाव जो जल्दी ठीक न हों, तिल में बदलाव, जल्दी थकान, लगातार खांसी, सांस लेने में दिक्कत, अपच और जोड़ों या मांसपेशियों में बिना वजह दर्द कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

कैंसर से बचने के लिए ये करें

शराब और स्मोकिंग से दूर रहें, डाइट में फल और हरी सब्जियां शामिल करें। रेगुलर एक्सरसाइज को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाएं और HIV और हेपेटाइटिस B जैसी बीमारियों से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि समय पर चेक-अप और ध्यान से लाइफस्टाइल अपनाने से कैंसर जैसी बीमारियों को काफी हद तक रोका जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News