अमृतसर वासियों के लिए Good News, फ्री बस सर्विस शुरू
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 11:45 AM (IST)
अमृतसर: अमृतसर वासियों के लिए बेहद खास खबर सामने आई है। दरअसल, 30 फ्री बस सर्विस शुरू होने जा रही है। छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक बड़ी पहल अमृतसर में शुरू की गई। “सफर-ए-शहादत” के तहत, शहर के दशहरा ग्राउंड से संगत के लिए 30 फ्री बस सर्विस शुरू की गईं, जिसका मकसद इस ऐतिहासिक यादगार तीर्थ यात्रा से ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को जोड़ना है। आपको बता दें कि ये बसें अमृतसर से फतेहगढ़ साहिब के धार्मिक स्थल तक जाएंगी।
इस बीच, सेवादार अक्षय शर्मा ने बताया कि 30 बसों की सर्विस हो गई है। उन्होंने कहा है कि 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रोज़ाना बसें इसी तरह जाएंगी। बसें सुबह 7.30 बजे रवाना होंगी और रात 8.30 बजे वापस आएंगी। इसके अलावा बसों में एंबुलेंस की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने बताया कि आज 2 हजार से ज़्यादा संगत भेजी गई हैं। इतना ही नहीं, हर बस में एक हिस्टोरियन को भी रखा गया है। जाते समय संगत को इतिहास से अवगत कराया जाएगा और वापसी में चारों साहिबज़ादों की एक फिल्म दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि यह कैंपेन हर साल इसी तरह चलाया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए हर कोई रजिस्टर कर सकता है, इसका रजिस्ट्रेशन गुरुद्वारा साहिब में किया जा रहा है।
इस पहल के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में संगत दशहरा ग्राउंड पहुंच गई थी। बुज़ुर्गों, युवाओं और बच्चों में खास उत्साह देखा गया। आयोजकों ने बताया कि इस मौके पर दशहरा ग्राउंड से कुल 30 बसें भेजी गईं। संगत को सुविधाजनक और सुरक्षित तरीके से बसों के जरिए “सफर-ए-शहादत” से जोड़ा गया, ताकि संगत इस महान शहादत को नमन कर सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

