Luxury गाड़ियां खरीदने के शौकीनों के लिए Good News, लाखों में मिल रहा Discount

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 05:01 PM (IST)

जालंधर (अनिल पाहवा) : देश में फैस्टीवल सीजन के बाद अब विवाह समारोह का सीजन चल रहा है। नवंबर दिसंबर में भारत के हर हिस्से में खूब शादियां होती हैं और इस बार भी यह ट्रैंड चल रहा है। जानकारी के अनुसार भारत में इन दो महीनों में करीब 48 लाख शादियां हैं और इन शादियों में अकसर दोपहिया तथा चौपहिया वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ती है। लेकिन इस बार ट्रेंड कुछ अलग से दिख रहे हैं। नवंबर महीने की बात करें तो इस समय के दौरान में दोपहिया वाहनों की बिक्री में करीब 16 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है, लेकिन हैरानी की बात है कि चौपहिया वाहनों की बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट हैरान कर देने वाली है क्योंकि यह वह सीजन था, जब बिक्री बढ़नी चाहिए थी, लेकिन चौपहिया वाहनों के इस नवंबर के आंकड़े ने कार कंपनियों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

छोटी कारें ही नहीं, एस.यू.वी. तथा सिडान व लग्जरी कारों की भी बिक्री गिरी
दरअसल पिछले कुछ समय से मारूति, सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, एम.जी. मोटर के साथ-साथ ऑडी तथा मर्सीडीज जैसी कंपनियों ने कीमतों में बढ़ौतरी करने की घोषणा की है। कार कंपनियों को लगता था कि यह समय है, जब लोग मजबूरी में गाड़ियां खरीदेंगे। इस दौरान वह अपने मन मुताबिक दाम पर गाड़ियां बेचकर अच्छा प्राफिट कमा लेंगे, लेकिन कार कंपनियों का यह सपना बुरी तरह से टूटा है। सामान्य छोटी कारों से लेकर एस.यू.वी., सैडान तथा लग्जरी ब्रांड की कारों तक पर बिक्री में गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद कार कंपनियां परेशान हैं।

पहले मनमर्जी, अब ग्राहकों को लुभाने में जुटी कंपनियां
पहले बिना सोचे-समझे गाड़ियों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ौतरी कर दी और अब जब बिक्री नहीं हुई तो कंपनियों ने अब डिस्काऊंट की चाल चलनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय में कई प्रमुख कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक बढ़ौतरी की थी, लेकिन वहीं अब गाड़ियों पर 8000 से लेकर 8 लाख रुपए तक का डिस्काऊंट दिया जा रहा है। यह सब ग्राहकों को लुभाने के लिए कोशिशें हो रही हैं, लेकिन ये कोशिशें कितनी कामयाब रहीं, यह तो दिसंबर के आंकड़े ही बताएंगे, लेकिन कंपनियों की मनमर्जी पर अंकुश जरूर लग गया है।

कारों पर हजारों से लेकर लाखों तक का डिस्काऊंट
बाजार से हासिल आंकड़ों के अनुसार एम.जी. तथा ऑडी जैसी कंपनियों के कुछ माडल पर 5 लाख रुपए तक का डिस्काऊंट मिल रहा है, जबकि टोयटा, सुजुकी, वाक्सबैगन जैसी कंपनी की गाड़ियों पर 2 से अढ़ाई लाख रुपए तक की आफर आ रही है। जहां तक बात मारुति की है, मारुति के भी कई माडलों पर लुभाने के लिए लोगों को बड़ा डिस्काऊंट दिया जा रहा है। खास कर मारुति की ब्रेजा, फ्रांक्स जैसे कुछ माडल्स पर तो 8 हजार से लेकर 22 हजार तक की आफर आ रही है। मर्सीडीज अपने कुछ खास माडल्स पर 7 से 9 लाख रुपए तक का डिस्काऊंट दे रहा है।

मारुति जैसी कंपनी भी सकते में
पिछले समय में जब कंपनियों ने वाहनों की कीमतें बढ़ाईं तो महंगाई को इसका जिम्मेदार बताया था, लेकिन अब जब साल का आखिरी महीना है, कंपनियों की कोशिश है कि किसी तरह से अपने वाहनों की बिक्री को बढ़ाया जाए। साल की इवैंट्री को खाली करने के लिए कंपनियां हर कोशिश कर रही हैं, जिसके लिए डिस्काऊंट सबसे बड़ा हथियार है। मारुति जैसी कंपनी भी अभी इस साल में कीमतों में बढ़ौतरी करने का रिस्क नहीं ले रही, शायद इसलिए कंपनी ने जनवरी में कीमतें बढ़ाने के संकेत दिए हैं। जो कंपनियां गाड़ी की बुकिंग के बाद प्रीमियम के साथ कारों की सेल कर रही थी, वे कंपनियां अब लोगों को फोन करके बुला रही हैं और उन्हें गाड़ी ले जाने के लिए कह रही हैं, वो भी बिना प्रीमियम के।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News