America जाने के चाहवानों के लिए Good News... हो गई ये घोषणा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 12:54 PM (IST)
पंजाब डेस्क : आज के समय में युवाओं में अपने सुनहरे भविष्य के लिए विदेश जाने के प्रति होड़-सी लगी हुई है। इसी बीच अमेरिका जाने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। गौरतलब है कि, अमेरिकी दूतावास ने घोषणा की है कि पर्यटकों, कुशल श्रमिकों और छात्रों सहित भारतीय यात्रियों के लिए भारत में अतिरिक्त ढाई लाख वीजा नियुक्तियां खोली गई हैं। भारत में अमेरिकी मिशन ने कहा कि हाल ही में जारी किए गए नए स्लॉट से लाखों भारतीय आवेदकों को समय पर इंटरव्यू देने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी यात्रा आसान हो जाएगी।
भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारतीय पर्यटकों, कुशल श्रमिकों और छात्रों के लिए अतिरिक्त 2,50,000 वीजा स्लॉट (वीजा आवेदन प्रक्रिया) खोले हैं। इससे भारतीय आवेदकों को समय पर इंटरव्यू देने और उनकी अमेरिका यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी। बता दें कि भारतीयों को अमेरिका में इंटरव्यू देने के लिए कई महीनों और एक साल से भी ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ता था और उसके बाद उन्हें यह तय करना होता था कि उन्हें वीजा मिलेगा या नहीं, लेकिन अमेरिका के इस कदम से बड़ी संख्या में पंजाबियों को भी फायदा होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here