Indian Railway: रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, मिलेगी ये खास सुविधा, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 08:46 AM (IST)

जालंधर: फिरोजपुर रेल मंडल उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच 14 दिसंबर से दो जोड़ी ट्रेनों को निम्नानुसार बहाल किया जाएगा।

रेलगाड़ी संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी और रेलगाड़ी संख्या 04686 बैजनाथ पपरोला से अपराह्न 15 बजे चलकर रात्रि 21:25 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04699 नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर  12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी और रेलगाड़ी संख्या 04685 नूरपुर रोड से दोपहर 14.30 बजे चलकर रात्रि 20.20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।

ये रेलगाड़ियां मझेहरा हिमाचल प्रदेश, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परोर, चामुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी, कांगड़ा मंदिर, कांगड़ा, कोपर लाहड़, ज्वालामुखी रोड, त्रिपल हाल्ट, लुन्सू, गुलेर, नन्दपुर भटौली, बरियाल हिमाचल, नगरोटा सुरियां, मेघराज पुरा, हरसर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, वल्ले दा पीर लाड़थ और तलाड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News