Train में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, पढ़ें...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 11:34 AM (IST)

जालंधर: साहनेवाल स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक होने के चलते शान-ए-पंजाब, दिल्ली-पठानकोट सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया था लेकिन अब विभिन्न ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है जिसके चलते रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। इसी क्रम में 22430 पठानकोट-दिल्ली का परिचालन 27 अगस्त से शुरू होगा व शान-ए-पंजाब रूटीन में अपनी सेवाएं देगी।

इसी तरह से 12411 चंडीगढ़-दिल्ली इंटरसिटी का सफर भी शुरू हो चुका है जबकि देरी से चलने वाली ट्रेनों को ऑन टाइम संचालित करवा दिया गया है। परिचालन शुरू होने के क्रम में शान-ए-पंजाब दिल्ली से अमृतसर के अपने रूट पर जालंधर के निर्धारित समय 12.50 से 40 मिनट की देरी के साथ  से 2 घंटे की देरी के साथ 12.41 पर पहुंची। 12238 बेगमपुरा एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय 5.25 से डेढ़ घंटा देरी के साथ 7 बजे पहुंची। वहीं, 22941 उधमपुर विकली सुपरफास्ट एक्सप्रैस 5.08 के अपने तय समय से 2 घंटे की देरी के साथ 7.15 बजे के करीब कैंट स्टेशन पहुंची। वहीं, लेट रहने वाली अन्य ट्रेनों में आम्रपाली 15707 कटिहार-अमृतसर साढ़े 10 के निधार्रित समय से 40 मिनट की देरी के साथ करीब सवा 11 बजे सिटी स्टेशन पर पहुंची।

वैष्णो देवी सहित विभिन्न ट्रेनों के शार्ट टर्मिनेट व देरी का क्रम खत्म
रेलवे द्वारा फिरोजपुर-चंडीगढ़ 14630, जालंधर-दरभंगा 22551, अमृतसर से सहरसा 15531 को शार्ट टर्मिनेट किया गया था व दूसरे रूट 14629, 22552, 15532 को शार्ट आर्गेनाइजड किया गया था। इसी तरह से ट्रेनों की देरी के क्रम में माता वैष्णो देवी डा. अम्बेडकर नगर 12920, अमृतसर-जयनगर 14674, अमृतसर-टाटा नगर 18104, 12920, 22424, 12380, 12920, 22424, 12380, 12920, 14650, 12476, 12925 आदि ट्रेनों को देरी से संचालित किया जा रहा था, लेकिन अब उक्त ट्रेनों की देरी का क्रम भी खत्म कर दिया गया है, जोकि यात्रियों के लिए राहत का काम करेगा। वहीं, अन्य कारणों के चलते ट्रेनें लेट हो सकती है इसलिए यात्रियों को अपनी ट्रेन बारे में पूरी जानकारी लेकर ही सफर को निकलना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News