पंजाब के लोगों के लिए केंद्र से Good News, हर Project को मिलेगी मंजूरी
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 04:46 PM (IST)
फिरोजपुर(कुमार): केन्द्रीय रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज फिरोजपुर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की है कि वह पंजाब के लिए रेल विभाग से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार करवा कर भिजवाए उन प्रोजैक्ट को मंजूरी मैं दिलवाऊंगा। उन्होंने कहा कि आज समय है और मेरा वायदा है कि पंजाब के जितने भी प्रोजैक्ट मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा भेजे जाएंगे उनको मंजूरी भी दिलवाई जाएगी और उनका काम भी शुरू करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री पंजाब सचमुच में पंजाब का विकास चाहते हैं तो पंजाब के विकास के लिए केन्द्र सरकार को अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जितनी चाहे मर्जी केन्द्र सरकार और भाजपा की विरोधता करें या केन्द्र सरकार के विरोध में जितने मर्जी चुटकुले सुनाए, मुझे उसमें कोई एतराज नहीं है, मगर मैं चाहता हूं कि पंजाब का विकास हो।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ ही समय में उन्होंने फिरोजपुर से 6 रेल गाड़ियां चलवाई हैं और आने वाले समय में और भी रेलगाड़ियां चलवाएंगे। उन्होंने कहा कि रेल विभाग के पास 20 लाख करोड़ का बजट है और पंजाब में रेल विभाग के जितने भी प्रोजैक्ट आएंगे उनसे पंजाब के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी खत्म होगी।

