सरकार व किसानों में बनी सहमति, मृतक किसान का कर्ज माफ, परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 08:39 AM (IST)

जैतो: भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धूपुर) पंजाब द्वारा किसानों पर दर्ज पुलिस केस, जमाबंदी में दर्ज लाल लकीर तथा प्रदूषण विभाग की ओर से किए गए जुर्माने रद्द करवाने के लिए 7 नवम्बर से चल रहे धरने के दौरान किसान जगसीर सिंह जग्गा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सरकार व किसान यूनियन में देर रात समझौता हो गया। 

फैसले के अनुसार पुलिस केस रद्द किए जाएंगे तथा जमीनों की जमाबंदी पर दर्ज लाल लकीरें हटाई जाएंगी। मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी तथा उसका सारा ऋण माफ किया जाएगा। ये मांगें माने जाने पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News