पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर, अब 19 नवंबर को...
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:42 AM (IST)
चंडीगढ़ (अंकुर): पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। पंजाब रोडवेज पनबस PRTC कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने लोगों की मुश्किलों को देखते हुए हड़ताल टाल दी है। सोमवार को बसों की हड़ताल की वजह से सरकार ने किलोमीटर स्कीम बसों का टेंडर को आगे कर दिया है।
साथ ही PRTC के पुराने और नए कर्मचारियों की सैलरी में 5 परसेंट बढ़ोतरी का लेटर जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही PRTC के नए वर्कर्स सहित आजाद वाले पर 5 परसेंट बढ़ोतरी लागू करने का पत्र भी जारी होने पर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर लालजीत सिंह भुल्लर ने 19 नवंबर को मीटिंग बुलाई है। अधिकारियों ने इस मीटिंग में उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया है। यूनियन की तरफ से अगला फैसला उस मीटिंग के बाद ही लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

