पंजाब के इन सरकारी मुलाजिमों पर गिरेगी गाज! जानें क्या है माजरा
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 09:24 AM (IST)
लुधियाना: पंजाब के सभी विभागों में गलत तरीके से ऊपरी पोस्ट पर काबिज मुलाजिमों पर गाज गिरेगी जिसके तहत सरकार द्वारा उनका सी.डी.सी. चार्ज वापस लेने का फैसला किया गया है। इस संबंध में पर्सोनल डिपार्टमेंट द्वारा सभी विभागों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है जिसके मुताबिक किसी भी मुलाजिम को करंट ड्यूटी चार्ज नहीं दिया जा सकता है।
हालांकि सरकार द्वारा योग्यता पूरी वाले मुलाजिमों को जल्द प्रमोशन देने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर सरकारी विभागों में मुलाजिमों को गलत तरीके से ऊपरी पोस्ट का चार्ज दिया गया है। इस तरह योग्यता पूरी किए बगैर ऊपरी पोस्ट पर काबिज सरकारी मुलाजिमों द्वारा अतिरिक्त वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए कोर्ट में केस किए जा रहे हैं जिसका सरकार ने सख्त नोटिस लिया है और इसकी गाज सी.डी.सी. चार्ज लेकर बैठे मुलाजिमों पर गिरेगी जिसके तहत सभी विभागों को अब तक किसी भी मुलाजिम को दिया गया सी.डी.सी. चार्ज वापस लेने के साथ ही आगे से किसी मुलाजिम को गलत तरीके से ऊपरी पोस्ट का चार्ज न देने की हिदायत दी गई है।
नगर निगम में क्लर्क बने हुए हैं इंस्पैक्टर
सरकारी मुलाजिमों को अवैध रूप से ऊपरी पोस्ट चार्ज देने के मामलों की भरमार नगर निगम की प्रापर्टी टैक्स ब्रांच में भी देखने को मिल रही है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या क्लर्कों की है, जो गलत तरीके से इंस्पैक्टर बने हुए हैं। इसके लिए सरकार की कोई मंजूरी नही ली गई, बल्कि कमिश्नर की जगह जोनल कमिश्नरों द्वारा अपने तौर पर ही सी.डी.सी. चार्ज दिया गया है।