पंजाब सरकार का जरूरी कदम, जालंधर में तैनात किया गया...

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 05:44 PM (IST)

चंडीगढ़: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तालमेल को और मजबूत बनाने तथा राहत कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से, पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जालंधर स्थित राज्य स्तरीय बाढ़ कंट्रोल रूम के लिए डायरेक्टर लैंड रिकार्ड गुलप्रीत सिंह औलख को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। इसे लेकर जानकारी देते हुए राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि बाढ़ की रोकथाम के लिए यह कंट्रोल रूम डिप्टी कमिश्नरों, फौज के अधिकारियों, एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ. और अन्य संबंधित विभागों के साथ तालमेल करके आपदा प्रबंधन प्रक्रिया और राहत उपायों को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि एक समर्पित नोडल अधिकारी की तैनाती से बेहतर तालमेल, निगरानी, ​​तुरंत फैसला लेने और फील्ड अधिकारियों के साथ प्रभावी संपर्क सुनिश्चित बनाया जा सकेगा।

डायरैक्टर लैंड रिकॉर्ड इस कंट्रोल रूप की अहम कड़ी का काम करेंगे जो फील्ड स्टाफ और संबंधित अधिकारियों से निरंतर संचार बनाए रखने सहित समय पर कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार को नियमित अपडेट देंगे। राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने नोडल अधिकारी को सुचारू तालमेल और समय पर राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, सर्किट हाउस, जालंधर में एक राज्य स्तरीय बाढ़ कंट्रोल रूप (फोन नंबर: 0181-2240064) स्थापित किया गया है, जो बाढ़ संबंधी आपात स्थितियों के दौरान तुरंत प्रतिक्रिया और तालमेल सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे कार्यरत है।

यह कंट्रोल रूप सुशासन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अमन अरोड़ा की प्रत्यक्ष देखरेख में कार्य कर रहा है और जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार दीपक बाली इस नियंत्रण कक्ष के प्रभावी संचालन में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News