पंजाब के सभी जिलों में बने Control Room, अपने District का नंबर जरूर करें Note

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 06:33 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज कहा कि आपातकालीन स्थितियों में लोगों की मदद के लिए राज्य भर में बाढ़ कंट्रोल रूम 24x7 कार्यरत हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लुधियाना जिले के बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर 0161-2433100 है, जबकि रोपड़ जिले के कंट्रोल रूम का नंबर 01881-221157, गुरदासपुर कंट्रोल रूम नंबर 01874-266376 और 18001801852, मानसा कंट्रोल रूम नंबर 01652-229082, पठानकोट कंट्रोल रूम 0186-2346944 और 97791-02351, अमृतसर कंट्रोल रूम नंबर 0186-2346944 तरनतारन कंट्रोल रूम नंबर 01852-224107, होशियारपुर कंट्रोल रूम नंबर 01882-220412, जालंधर कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 और 94176-57802 है।   

इसी प्रकार एस.बी.एस. नगर कंट्रोल रूम नंबर 01823-220645, संगरूर कंट्रोल रूम नंबर 01672-234196, पटियाला कंट्रोल रूम नंबर 0175-2350550 और 2358550, एस.ए.एस. नगर कंट्रोल रूम नंबर 0172-2219506, श्री मुक्तसर साहिब कंट्रोल रूम नंबर  01633-260341, फरीदकोट कंट्रोल रूम नंबर  01639-250338, फाजिल्का कंट्रोल रूम नंबर 01638-262153, फिरोजपुर कंट्रोल रूम नंबर 01632-245366, बरनाला कंट्रोल रूम नंबर 01679-233031, बठिंडा बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर 0164-2862100 और 0164-2862101, कपूरथला कंट्रोल रूम नंबर 01822-231990, फतेहगढ़ साहिब बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर 01763-232838, मोगा बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर 01636-235206 और मलेरकोटला ज़िले के लिए कंट्रोल रूम नंबर 01675-252003 है।

उन्होंने कहा कि ये सभी कंट्रोल रूम आपात स्थितियों के दौरान तुरंज जवाबी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात कार्यशील हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए ठोस बाढ़-नियंत्रण उपाय और व्यापक तैयारी संबंधी प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि ये कंट्रोल रूम आधुनिक संचार प्रणालियों से लैस हैं और इनका संचालन प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है, जो बचाव और राहत कार्यों संबंधी प्रभावी ढंग से तालमेल कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूमों से संपर्क करने की अपील की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News