शराब के शौकीनों की सूची में पंजाब नहीं बल्कि यह State है नंबर One, Punjab तो इस नंबर पर
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 09:41 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब शराब पीने वाले पुरुषों के मामले में देश के टॉप राज्यों में शुमार है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (NFHS) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पंजाब के 27.5% पुरुष शराब का सेवन करते हैं। हालांकि देश में कुल मिलाकर शराब पीने वालों की संख्या में कमी आई है — 2015-16 में जहां 29.2% पुरुष शराब पीते थे, वहीं अब यह घटकर 22.4% रह गई है। लेकिन पंजाब सहित कई राज्यों में पीने वालों का प्रतिशत अब भी ऊंचा है और राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ रहा है।
पंजाब से आगे कौन?
देश में शराबखोरी के मामले में सबसे आगे गोवा है, जहां 59.1% पुरुष शराब पीते हैं। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश (56.6%), तेलंगाना (50%), झारखंड (40.4%), ओडिशा (38.4%), सिक्किम (36.3%), छत्तीसगढ़ (35.9%), तमिलनाडु (32.8%), उत्तराखंड (32.1%) और आंध्र प्रदेश (31.2%) का नाम आता है। पंजाब इस लिस्ट में 27.5% के साथ शामिल है और शराब पीने के मामले में असम (26.5%), केरल (26%) और पश्चिम बंगाल (25.7%) से आगे है।
शराबबंदी वाले राज्य में भी सेवन
गौर करने वाली बात यह है कि बिहार, जहां 2016 में शराबबंदी लागू हुई थी, वहां भी शराब की खपत पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। 2015-16 में बिहार में 28.9% पुरुष शराब पीते थे, जबकि अब भी 17% पुरुष शराब का सेवन कर रहे हैं।
आंकड़ों का स्रोत
ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में डॉ. वी. शिवदासन के सवाल के जवाब में सांझा किए गए हैं। सर्वे से साफ है कि भले ही देश में कुल मिलाकर शराब पीने वालों की संख्या कम हुई हो, लेकिन पंजाब जैसे राज्यों में यह आदत अब भी बड़े स्तर पर बनी हुई है।