पंजाब के इन 6 जिलों के लिए Alert जारी, चिंताजनक बने हालात
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 12:32 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में मानसून एक्टिव है और पंजाब के कई जिलों में बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में भी पंजाब में झमाझम बारिश के आसार हैं। आज भी पंजाब के 6 जिलों होशियारपुर, रूपनगर, नवांशहर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और गुरदासपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही पंजाब के अन्य जिलों में आज मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है। वहीं चंडीगढ़ में 15 अगस्त तक मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब में हो रही बारिश के कारण जहां मौसम सुहावना बना हुआ है वहीं दरियाओं के साथ लगते इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है। हिमाचल में हो रही भारी बारिश के कारण डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है और हालात चिंताजनक बने हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here