मान सरकार ने दी हरी झंडी, पंजाब के इस जिले में बनेगा पहला टूरिस्ट हब्ब
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 01:12 PM (IST)

बठिंडा (विजय): पंजाब की भगवंत मान सरकार बठिंडा को पहल देने की फिराक में है जिसे लेकर वह कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विधायक जगरूप सिंह गिल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद पंजाब में पहला टूरिस्ट हब्ब बठिंडा में बनेगा जिसमें पर्यटको का तांता लगेगा। पर्यटक स्थल के लिए जमीन का सर्वे भी हो चुका है जो थर्मल प्लांट की जमीन पर बनेगा, झीलों के इस शहर की सुंदरता पर चार चांद लगेंगे। गिल ने बताया कि बठिंडा की शान थर्मल की चिमनियों को विरासत के तौर पर रखा जाएगा, जबकि झीलों को भी ओर अधिक सुंदर बनाया जाएगा।
विधायक गिल ने बताया कि नहर के साथ-साथ 3.5 किलोमीटर की सैरगाह बनाई जाएगी जिसका बठिंडा की जनता लुत्फ उठाएगी। इस पर 2.57 करोड़ रुपए का खर्च आएगा जिसके लिए फंड मुहैया करवाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि सैरगाह 30 फुट चौड़ी होगी जिसे अमृतसर रिंग रोड के साथ मिलाया जाएगा।
बस स्टैंड संबंधी उन्होंने बताया कि शहर को एक नया आधुनिक बस स्टैंड दिया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोरो पर चल रही है। अभी उन्होंने खुलासा नहीं किया कि बस अड्डा कहा बनेगा लेकिन मुक्तसर रोड स्थित 15 एकड़ जमीन पर सर्वे हो चुका है यहां तक कि निशानदेही भी हो चुकी है लेकिन बिजली बोर्ड से इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट को तबादला करना बाकी रह गया। जल्द ही आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होगा जिसके लिए नगर सुधार ट्रस्ट ऐडी चोटी का जोर लगा रही है।
बठिंडा में 2 पुलों की मंजूरी मिल चुकी है एक मुलतानिया रोड पर दूसरा जनता नगर शामिल है। गिल ने बताया कि इन पुलों का खर्चा पंजाब सरकार देगी जिसकी मंजूरी मिल चुकी है जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि बठिंडा विकास पथ पर हैं फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पूर्व सरकार ने थर्मल को चलाने की बजाए बेच डाला अब उस पर कई परियोजनाएं बनेगी जिसके लिए विचार विमर्श किया जा रहा है।
बठिंडा वासियों के लिए तोहफे के रूप में थर्मल प्लांट की 1764 एकड़ जमीन पर लोगों के सपने का शहर बसेगा। शहर वासी सोच भी नहीं सकते जहां जल्द ही काम शुरू होगा और विकास, सुंदरता के साथ आधुनिक योजनाएं तैयार की जा चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here