लो जी, सोमवार को भी हो गया छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:36 PM (IST)

पंजाब : पंजाब सरकार ने एक और छुट्टी का ऐलान किया है। दरअसल, सितंबर महीने में राज्य के लोगों को एक और सरकारी छुट्टी मिलने जा रही है। राज्य सरकार ने कैलेंडर के मुताबिक 22 सितंबर (सोमवार) को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर पूरे पंजाब में सार्वजनिक छुट्टी ऐलान की है। इस दिन सभी सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
हाल ही में बाढ़ और भारी बारिश के कारण पंजाब में लगभग 2 हफ्ते तक स्कूल बंद रहे। अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और सरकार ने स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला लिया है। हालांकि, कई जिलों में अभी भी कक्षाएं पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई हैं। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले 12 सितंबर (शुक्रवार) को सारागढ़ी दिवस के उपलक्ष्य में आरक्षित छुट्टी का ऐलान किया गया है। हालांकि यह छुट्टी केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए मान्य होगी। इस दिन के बाद शनिवार और रविवार का छुट्टी होने के कारण अधिकांश कर्मचारियों को लगातार 3 दिन की छुट्टी का लाभ मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here