पंजाब सरकार व एस.जी.पी.सी. सांझे तौर पर मनाएंगे 550वां प्रकाश पर्व

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 10:51 AM (IST)

अमृतसर(दीपक): श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश पर श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व समागमों को सांझे तौर पर मनाने को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पंजाब सरकार की तालमेल कमेटी की सांझी बैठक कमेटी के मुख्य कार्यालय में हुई। इसमें प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल, सीनियर मैंबर जत्थेदार तोता सिंह, पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, भगवंतपाल सिंह सच्चर और सांझे प्रतिनिधि के तौर पर बाबा निहाल सिंह हरिया बेला वाले के प्रतिनिधि बाबा नौरंग सिंह मौजूद रहे। 

मीटिंग के बाद भाई लौंगोवाल ने कहा कि 550वें प्रकाश पर्व समागमों को लेकर विचार-विमर्श सद्भावना वाले माहौल में हुआ। बैठक में हर मैंबर की स्वीकृति सांझी समवन्य की रही। दोनों धड़े समागम सांझे तौर पर मनाने पर सहमत हुए। उन्होंने बैठक के नतीजे सार्थक निकलने की आशा जताते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का प्रतिनिधि भेजने पर धन्यवाद किया। 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कहा कि बैठक में हुई चर्चा की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाएगी और उन्हें सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई जाएगी। इस दौरान भाई लौंगोवाल ने मंत्री रंधावा और सच्चर को धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के आंतरिक मैंबर भाई मनजीत सिंह, मैंबर भाई राम सिंह, सचिव बलविन्द्र सिंह जौड़ासिंघा, महेन्द्र सिंह आहली, मनजीत सिंह बाठ, सुखदेव सिंह भूराकोहना, इंजीनियर सुखमिन्द्र सिंह, निजी सचिव भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News