Punjab : सरकारी आदेशों की सरेआम उड़ रही धज्जियां, धड़ल्ले से चल रहा यह अवैध काम
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 06:07 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : पंजाब सरकार ने सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि कोई भी कॉलोनाइजर बिना सरकार की सहमति के बिना किसी तरह की कोई अवैध कॉलोनी का निर्माण ना करें ताकि कॉलोनी में प्लाट लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न उठानी पड़े। परंतु पंजाब सरकार के आदेशों की गांव चुहडपुर रोड पर सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए कॉलोनाइजर अवैध कालोनियां का निर्माण कर रहे हैं, जिसके चलते एक तरफ पंजाब सरकार को चूना लगाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को गुमराह करके इन अवैध कॉलोनीयों को काटा जा रहा है। जानकारी अनुसार गांव चुहडपुर से हैबोवाल जाने वाली रोड पर बिना सरकार की मंजूरी के कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर कॉलोनाइजरों द्वारा उक्त कॉलोनी में प्रति गज 28000 रुपए के हिसाब से लोगों को प्लांट बेचे जा रहे हैं। एक तरफ पंजाब सरकार द्वारा गलाडा विभाग को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी अवैध कॉलोनी का निर्माण ना हो सके परंतु फिर भी गलाडा विभाग के कुछ अधिकारियों की मिली भुगत के कारण आज भी सरेआम अवैध कालोनियां धड़ल्ले से काटी जा रही है, जिसका सबूत गांव चुहडपुर से हैबोवाल जीटी रोड पर कॉलोनाइजर द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी से सरेआम देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि अवैध कॉलोनी की रजिस्ट्री करने और उक्त कॉलोनी में बिजली के मीटर न लगाने की सरकार द्वारा सख्त चेतावनी दी गई है परंतु फिर भी कॉलोनाइजर जनता को धोखे में रखकर सरेआम अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे हैं। अब इन कॉलोनी में पंजाब सरकार द्वारा क्या कानूनी कार्रवाई की जाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।