सरकारी स्कूल की अध्यापिका आई कोरोना पॉजिटिव, दहशत का माहौल

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 05:17 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (विपन): कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने जहां दुनिया भर में फिर से नई मुसीबत पैदा की है, वहीं इस दरम्यिान पंजाब में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। फतेहगढ़ साहिब में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद में स्कूल के स्टाफ, बच्चों और उनके माता-पिता में दहशत पाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः अब शहर में दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, इस स्कीम को मिली हरी झंडी

फतेहगढ़ साहिब के गांव बडवाला के सरकारी हाई स्कूल की विज्ञान की अध्यापिका की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने से डर का माहौल है। अध्यापिका लगातार स्कूल में पढ़ा रही थी। इस कारण स्कूल में वायरल फैलने का डर माता-पिता और अध्यापकों को सता रहा है। इस दौरान प्रशासन और सेहत विभाग की लापरवाही भी सामने आई है क्योंकि अभी तक स्कूल को बंद करके सैंपलिंग शुरू नहीं की गई है।

यह भी पढ़ेंः JEE Main 2022: जानिए आवेदन, पात्रता एवं पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी

स्कूल के मुख्य अध्यापक जगतार सिंह ने बताया कि उनको 9 दिसंबर को ही मोबाइल के द्वारा इसकी रिपोर्ट मिली है और इसकी सूचना सेहत विभाग को दे दी गई है। इस बारे जिला शिक्षा अफसर बलजिन्दर सिंह ने कहा कि समय-समय सिर हिदायतें की पालना की जाती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News