DIG हरचरण भुल्लर मामले पर जानें क्या बोले राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 06:00 PM (IST)

नाभा (राहुल): DIG हरचरण सिंह भुल्लर मामले में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का बड़ा बयान सामने आया है। राज्यपाल ने आज नाभा में DIG हरचरण सिंह भुल्लर मामले पर बोलते हुए कहा कि इतना बड़ा प्रशासनिक ढांचा होने के बावजूद, जब किसी को यह पता ही नहीं कि एक अधिकारी अपने घर में कितना पैसा इकट्ठा कर रहा है, तो इससे बड़ी त्रासदी और क्या हो सकती है।
राज्यपाल कटारिया ने कहा कि भुल्लर के घर से 7 करोड़ रुपये की नकदी मिली है, जिससे पता चलता है कि यह सब एक दिन में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह पैसा लंबे समय से इकट्ठा किया जा रहा था। राज्यपाल ने CBI द्वारा की गई गिरफ्तारी को एक बड़ा कदम बताया और कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात करना आसान है, लेकिन इसे हकीकत में बदलना बहुत मुश्किल है।
किसी बड़े अधिकारी द्वारा की गई ऐसी घटना पूरी व्यवस्था को हिला देने वाली बात है। कटारिया ने यह भी माना कि यह हमारी आँखों के सामने हुआ, इसलिए हमारी भी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कानून पर लोगों का विश्वास अभी भी बना हुआ है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here