छत गिरने से दादी-पोते की मौत, 2 लड़कियां घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 07:05 PM (IST)

सादिक(परमजीत,दीपक): यहां से थोड़ी दूर गांव संगतपुरा में गरीब परिवार के घर की छत गिरने कारण दो मौतें होने और दो के घायल हो जाने का दुखदायी समाचार प्राप्त हुआ है। 

PunjabKesari

जानकारी अनुसार हरजीत सिंह पुत्र गोकल सिंह के माता जसमेल कौर, पुत्र युवराज सिंह और दो लड़कियां घर पर थे, जबकि वह आप ड्यूटी पर गया हुआ था और उसका बाप भी रिश्तेदारी में गया हुआ था। रात को दादी और तीनों बच्चे कमरे में एक ही बैड पर सोए पड़े थे कि रात के करीब 10 बजे अचानक कमरे की छत गिर पड़ी, जिसके साथ जोरदार खड़ाक हुआ। पड़ोसी जसकरन सिंह ने बताया कि खड़ाक सुनकर हम हरजीत सिंह के घर को भागकर आए तो कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि छत के मलबे के नीचे सारा परिवार दबा पड़ा था। हमने मलबा हटाकर दादी, पोता और पोतियों को बाहर निकाला। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News