पंजाब के कारोबारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस Scheme के तहत  Apply करने का एक और मौका

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 03:08 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया गया। उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार ने बकाया वसूली के लिए एकमुश्त समाधान (संशोधन) योजना के तहत आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दी है। पहले यह योजना 30 जून 2024 तक मान्य थी। उन्होंने कहा कि पंजाब में जी. एस. टी. आने से पहले जो टैक्स लगाए जाते थे,  उनमें से बहुत सारे केस लंबे समय  से पैंडिंग पड़े थे। 

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद  वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी (ओ. टी. एस.) लांच की क्योंकि हमारी सरकार से पहले 2 OTS स्कीम पंजाब में चली। पहली स्कीम में करीब 8 करोड़, 21 लाख रुपए विभाग को मिला और दूसरी स्कीम के तहत 4.94 करोड़ रुपए मिला। यह दोनों स्कीमें कहीं ना कहीं बुरी तरह विफल हुई। इसके बाद हमारी सरकार बनने के बाद ओ.टी.एस.-3 पंजाब में लॉंच की गई। इसमें कुल 70 हजार लोगों में अब तक 58,756 लोगों ने अप्लाई किया। इस स्कीम में 50774 वे लीडर है, जिनका एरियर 1 लाख रुपए तक बनता था। 

50774 डीलर, व्यापारी इस स्कीम  का लाभ ले चुके है। अभी 7,982 वे लीडर विचारधीन है, जिनका केस एक करोड़ रुपए तक बनता है और जो बाकी बचे है, उनका केस भी 1 लाख से लेकर एक करोड़ तक है। यह पूरे देश में अब तक की सबसे बढ़िया स्कीम साबित हुई है। इस स्कीम से पंजाब के व्यापारी वर्ग को बड़े स्तर पर फायदा हुआ है और विभाग का काम भी आसान हुआ है। अब तक इस स्कीम के तहत 215.92 करोड़ रुपए माफ किए जा चुके है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के लिए 30 जून आखिरी दिन है. अब यह योजना 16 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी और इससे 11,557 पात्र डीलरों को लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News