9 लोगों की बारात लेकर गया दूल्हा, ट्रैक्टर पर ले आया दुल्हन

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 10:26 AM (IST)

देवीगढ़(भुपिन्दर): कोरोना महामारी के दौरान गांव चूंहट के एक युवक ने सादा विवाह करवाकर ऐसी मिसाल पैदा की, जो कि आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे किसानों के लिए एक राहत और खुशी वाली बात है। गांव चूंहट के पूर्व सरपंच और सर्कल जुलकां के जत्थेदार रहे स्व. करन सिंह चूंहट के पोते गुरचरण सिंह विर्क पुत्र साहब सिंह विर्क और भाई सरपंच जोगिन्द्र सिंह ने कोरोना संकट के दौरान महंगी गाड़ियां और खर्चे वाले विवाह की जगह सिर्फ परिवार के 9 लोगों के साथ जाकर सादा विवाह किया।

पूरी बारात ने लड़की के घर में सिर्फ चाय का कप पिया और दुपट्टा चढ़ा कर ही दुल्हन को कीमती गाड़ी में नहीं, बल्कि ट्रैक्टर पर बिठाकर लाया गया और बाकी युवकों को अच्छे भविष्य का संदेश दिया है। इस मौके लक्खा सिंह विर्क नंबरदार, जंग सिंह विर्क इंस. मार्केट कमेटी, जोगिन्द्र सिंह सरपंच, पंजाब सिंह, भुपिन्दर सिंह और प्रकाश सिंह विर्क आदि भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News