Domino''s Restaurant पर चली गोलियां! बाइक सवार हमलावरों ने की ताबड़तोड़ Firing
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 09:29 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): आज सुबह एक इमीग्रेशन कार्यालय के बाहर हुई गोलीबारी के समाचार की सियाही सूखी भी नहीं थी कि देर शाम लगभग 8 बजे जेल रोड़ स्थित डोमीनस रेस्टोरैंट के बाहर गोली चलने से शहर में पहले से बनी दहशत ने और जोरदार दहशत पैदा कर दी। रैस्टोरैंट मैनेजर राज ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनते ही जब वह बाहर निकले तो देखा की गोली रेस्टोरैंट के शीशे पर लगी है, जिससे शीशा टूट गया। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो नौजवानों ने यह फायर किए तथा वहां से भागने में सफल हो गए।
सूचना मिलते ही एस.पी.डिटैक्टिव डी.के. चौधरी, डी.एस.पी.सिटी मोहन सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस संबंधी एस.पी.डिटैक्टिव डी.के.चौधरी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि अज्ञात नौजवानों ने डोमीनस रैस्टोरैंट फायर किए है। उन्होने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।



