अमृतसर में गोलियों की गूंज! देर रात दो गुटों में भिड़ंत, 3 घायल
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 05:24 PM (IST)
अमृतसर : शहर के मोहकमपुरा इलाके के कृष्णा नगर में बुधवार देर रात उस समय दहशत फैल गई जब दो पक्षों के बीच झगड़े के दौरान गोलियां चल गईं। बताया जा रहा है कि दोनों गुट किसी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में आपसी कहासुनी हो गई जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं।
इस फायरिंग में तीन लोग — सागर, विशू और मनप्रीत — घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डीएसपी गगनदीप सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है।
डीएसपी गगनदीप सिंह ने बताया कि यह घटना रात करीब 1 बजे की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि झगड़ा किसी छोटे से विवाद को लेकर हुआ था, लेकिन दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

