Alert! सेना ने जारी की Photo, पंजाब में घूम रहे दो...लोगों से खास अपील
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 03:40 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): गुरदासपुर ईलाके में घूम रहे दो भिखारी चर्चा तथा सतर्कता का विषय बने हुए हैं। सेना द्वारा इन भिखारियों की फोटो सार्वजनिक कर इनके बारे में सूचना देने की अपील की गई है।
सूत्रों के अनुसार यह भिखारी मुकेरियां रोड़ से गुरदासपुर की तरफ आए है तथा यह तिबड़ी छावनी के बाहर मुख्य सड़क पर देखने के बाद गुरदासपुर में भी देखे गए हैं। इन भिखारियों की जारी वीडियो से पता चलता है कि जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं वहां पर यह भिखारी अपने मुंह को नीचे कर लेते हैं। शहर में इन भिखारियों को लेकर चर्चा बनी हुई है। प्रशासन ने भी लोगों को सर्तक रहने को कहा है।