Gurdwara Sahib में गुरुद्वारा कमेटी व सिख जत्थेबंदियां आमने-सामने
punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 01:17 PM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर (बावा): थाना निहाल सिंह वाला के गांव दीना साहिब, खाई, रोंता व किशनगढ़ की सीमा में आने वाले गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मान के मामले में सिख संगठनों व गुरुद्वारा प्रधान के बीच विवाद हुआ, जिसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद के बाद गुरुद्वारा साहिब में से गुरु साहिब की बीड़ को गांव रोंता में दूसरे गुरुद्वारा साहिब में सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही डी.एस.पी. मंजीत सिंह ढेसी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। गुरुद्वारा चरण कंवल में पहुंचे पांच प्यारे अमृत संचार कमेटी, सत्कार कमेटी, दमदमी टकसाल, पंथक एकता मोगा आदि सिख संगठनों ने कहा कि उन्हें पता चला है कि गुरुद्वारा चरण कंवल में पूर्ण राहत मर्यादा रख-रखाव नहीं किया जा रहा है।
गुरुद्वारा साहिब खेत में होने के कारण गुरु साहिब के स्वरूप सुरक्षित नहीं है। इस समय गुरुद्वारा प्रधान सेवक सिंह और उनके सहयोगियों का सिख नेताओं के साथ गुरु साहिब के स्वरूप को दूसरे गुरुद्वारा साहिब में सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने को लेकर विवाद भी हुआ था। प्रधान सेवक सिंह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब का पूरा सम्मान किया जाता है। सिख संगठनों के नेताओं और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि चारों गांवों के बाहर खेतों में गुरुद्वारा साहिब होने से गुरुद्वारा साहिब के अंदर और बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएं, पक्का ग्रंथी सिंह और पांच या सात सेवादार अनिवार्य हों ताकि कोई दर्भाग्यपूर्ण घटना न हो।
उस समय तक गुरु साहिब के स्वरूप को गांव के अन्य गुरुद्वारा साहिब में सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था। डी.एस.पी. मनजीत सिंह ढेसी ने समझदारी से मामले को शांत किया। इस समय भाई अवतार सिंह घोलिया अमृत संचार जत्था दमदमी टकसाल, भाई राजा सिंह खुखराणा जिला अध्यक्ष गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी, भाई जसविंदर सिंह घोलिया जिला अध्यक्ष यूनाइटेड अकाली दल, भाई सेवक सिंह फौजी मल्के, भाई बलजीत सिंह मोगा, भाई जगसीर सिंह राजेयाणा , भाई मघर सिंह राजेयाणा, भाई हरदीप सिंह जिलाध्यक्ष एकनूर खालसा फौज, भाई सतपाल सिंह डगरू, भाई सुखदीप सिंह सिंघांवाला आदि उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here