प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में होंगे नतमस्तक

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 12:57 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सोढी): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 9 नवम्बर को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक होने के लिए पहुंच रहे हैं, जिस कारण गृह मंत्रालय द्वारा भारत की हाई सिक्योरिटी सुरक्षा एजैंसियों को गुरुद्वारा श्री बेर साहिब जी कॉम्पलैक्स व आसपास 2 हजार के करीब पुलिस कर्मचारी व 50 के करीब सीनियर पुलिस अधिकारी तैनात किए हुए हैं। 

PunjabKesari

आज प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर केंद्र के सुरक्षा अधिकारियों व पंजाब पुलिस के ए.आई.जी. रैंक के सीनियर पुलिस अधिकारी रवचरन सिंह बराड़ ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, सचिव धर्म प्रचार कमेटी महिन्द्र सिंह आहली, प्रताप सिंह सचिव, गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर सतनाम सिंह रियाड़ व हैड ग्रंथी भाई सुरजीत सिंह सभरा, मेजर सिंह संधू, जरनैल सिंह बूले आदि के साथ विचार-चर्चा की। आज शाम को बारिश समय सुरक्षा कर्मचारियों ने गुरुद्वारा श्री बेर साहिब की सरायों के बाहर बरामदे में बैठकर बारिश से बचाव किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News