जालंधर में मुश्किल में पड़ी लोगों की जान, टूटा यह फाटक, पढ़ें क्या बने मौके के हालात
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:26 AM (IST)
जालंधर (पुनीत) : टैंपों की टक्कर से गुरुनानक पुरा फाटक टूट गया जिसके चलते अस्थायी प्रबंध करके ट्रेनों को निकाला गया। हादसा शाम के समय हुआ। बताया जा रहा है कि गुरु नानक पुरा फाटक पर एक टैम्पो चौगिट्टी की तरफ से आ रहा था और लाडोवाली रोड की तरफ जा रहा था।
कर्मचारियों द्वारा ट्रेन आने के चलते फाटक बंद किया जा रहा, इसी दौरान टैंपों की फाटक के साथ टक्कर हो गई, जिससे फाटक टूट गया। ट्रेनों को निकालने के लिए कर्मचारियों द्वारा अस्थाई तौर पर रॉड इत्यादि लगाकर रास्ता बंद किया गया और ट्रेनों को निकाला गया। घटना को लेकर जी.आर.पी. थाने द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

