गुरविंदर सिंह हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, हुए खुलासे
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 03:03 PM (IST)
फरीदकोट (राजन): गांव सुखणवाला निवासी गुरविंदर सिंह की प्रेम संबंधों के चलते हुई हत्या के मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए एक और अहम गिरफ्तारी की है। इस संबंध में डीएसपी तरलोचन सिंह और थाना सदर के प्रभारी राजेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस ने बीरिंदर कौर निवासी फरीदकोट को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले प्रेम संबंधों के चलते गांव सुखणवाला निवासी गुरविंदर सिंह की उसकी पत्नी रुपिंदर कौर और उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह निवासी गांव बल्लूआणा (बठिंडा) द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जांच के दौरान एक अन्य साथी विशवदीप का नाम भी सामने आया, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। इस प्रकार इस मामले में अब तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा चुका है, जहां से माननीय अदालत द्वारा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि हत्या से संबंधित अहम जानकारी रुपिंदर कौर द्वारा उसकी सहेली बीरिंदर कौर को दी गई थी। दोनों आपस में सहेलियां थीं, जिस कारण हत्या से जुड़ी बातें बीरिंदर कौर तक पहुंची। पुलिस के अनुसार यदि इस दौरान बीरिंदर कौर द्वारा समय रहते इस हत्या संबंधी जानकारी पुलिस या मृतक के परिवार के साथ साझा की जाती, तो संभव है कि इस हत्या की वारदात टाली जा सकती थी।
डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बीरिंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की जांच लगातार जारी है और यदि इस हत्याकांड में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

