पंजाब के इस जिले में तेज बारिश के साथ पड़े ओले, किसानों की बढ़ी चिंताएं
punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 04:11 PM (IST)

भवानीगढ़(कांसल): मौसम के बिगड़े मिज़ाज के कारण स्थानीय शहर और इलाके में आज हुई बरसात के साथ हलकी ओलावृष्टि ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है। इससे लोगों ने राहत महसूस की परन्तु बरसात के साथ हुई हलकी ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।
इस संबंधी जानकारी देते बी.के.यू राजेवाल के किसान नेता गुरमीत सिंह और पूर्व सैनिक नेता अनौख सिंह विर्क ने कहा कि पिछले कई दिनों से मौसम में आई तबदीली के कारण बढ़ी गर्मी भी गेहूं की फसल के लिए बहुत बुरी थी। अब आज बारिश के साथ हुई हलकी ओलावृष्टि के कारण चाहे अभी बचाव हो गया परन्तु मौसम का ख़राब चलना फसल और किसानों के भविष्य के लिए ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए कृषि कानूनों के कारण किसान पहले ही बहुत दुखी हैं और अब यह प्राकृतिक खतरा भी किसानों के सिर मंडराने लग गया हैं। उन्होंने कहा कि वह रोजाना अरदास करते है कि किसानों की गेहूं की फसल ठीक रहे और दिल्ली में चल रहे संघर्ष में भी उनको जीत हासिल हो।