हलवारा एयरपोर्ट को मिली उड़ान, इस दिन दी जाएगी हरी झंडी
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 11:46 AM (IST)

लुधियाना (ब्यूरो): राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने हलवारा एयरपोर्ट प्रोजैक्ट पूरा करवाने का दावा किया है। संजीव अरोड़ा रविवार को प्रमुख उद्यमियों, पार्षदों व संबंधित विभागों के अफसरों के साथ साइट पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हौजरी व इंडस्ट्री की इंटरनैशनल मार्कीट होने की वजह से लुधियाना में एयरपोर्ट बनाने की मांग दशकों से चली आ रही है जिसे पूरा करने में पिछली सरकारें फेल साबित हुई हैं।
संजीव अरोड़ा के मुताबिक उनके द्वारा राज्यसभा सांसद के रूप में जहां हलवारा एयरपोर्ट प्रोजैक्ट को पूरा करवाने के लिए पंजाब सरकार से 60 करोड़ के फंड रिलीज करवाए, वहीं केंद्र सरकार के जरिए डिजाइन फाइनल करवाने से लेकर अन्य मंजूरी लेकर देने में अहम भूमिका निभाई गई। जिसके लिए ओसवाल ग्रुप के कमल ओसवाल व अरिसुदाना इंडस्ट्रीज के गगन खन्ना, राजेश अग्रवाल द्वारा संजीव अरोड़ा की सराहना की गई और कहा कि यह एयर कनैक्टिविटी लुधियाना के साथ की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी।
फ्लाइट शुरू करने के लिए 30 को ए,ए,आई, की टीम करेगी विजिट
संजीव अरोड़ा ने दावा किया कि हलवारा एयरपोर्ट को ‘एच.डब्ल्यू.आर.’ कोड आवंबंटित हो गया है और यहां से शुरुआती दौर में अगले 2 से 3 महीनों के दौरान 2 फ्लाइटें चालू होगी। ये उड़ानें लुधियाना को दिल्ली के रास्ते यूरोप के साथ-साथ अमरीका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से जोड़ेंगी। उस संबंधी हरी झंडी देने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी की टीम 30 अप्रैल को साइट विजिट करने के लिए आ रही है जिसके बाद पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा एयरपोर्ट के टर्मिनल का कंट्रोल ए.ए.आई. को सौंप दिया जाएगा।
लो विजीबिलिटी में भी होगी लैंडिंग
संजीव अरोड़ा ने बताया कि हलवारा एयरपोर्ट कैट-2 सिस्टम से लैस है, जो लो विजीबिलिटी की स्थिति में भी लैंडिंग क्षमता को बढ़ाता है। इसके अलावा टैक्सी-वे में एक समय में दो विमान पार्क करने की क्षमता है और मौजूदा बुनियादी ढांचे में प्रतिदिन करीब 12 उड़ानें आराम से हो सकती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here