Ludhiana Election : आशू के समर्थन में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामूवालिया, कहा-हर वार्ड व बूथ पर चलेगा प्रचार

punjabkesari.in Friday, Jun 13, 2025 - 07:06 PM (IST)

लुधियाना ( विक्की ) : पूर्व केन्द्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने शुक्रवार को विधानसभा पश्चिमी से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशू को सर्मथन देने की घोषणा की। 

इस अवसर पर विधायक प्रगट सिंह व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के.के. बावा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।  फिरोजपुर रोड स्थित कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय पंहुचे रामूवालिया ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान आशू को खुले दिल से सर्मथन देने का ऐलान किया। इस दौरान वह आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर बरसे। स्थानीय वोटरों को सुचेत करते हुए उन्होंने कहा कि 19 जून को होने वाले चुनाव में आशू का साथ देने के लिए कांग्रेस के हाथ का साथ देकर पंजाब को लुटने से बचाने का पहला प्रयास करें। रामूवालिया ने भारत भूषण आशू को दृढ़ इरादों वाला निर्भिक व निडर राजनितिज्ञ बताते हुए कहा कि उनके (रामूवालिया) के साथी हर वार्ड व बूथ स्तर पर आशू के लिए प्रचार करके उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। वहीं पंजाब को दोनो हाथों से लूटने वालों को बाहर का रास्ता दिखाने की अपील भी करेंगे, ताकि आशू के विधायक व मंत्री कार्यकाल में अधूरे रहे कार्यो को पूरे करने का मार्ग प्रशस्त हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News