Ludhiana : नाबालिग लड़की से Rape, अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर बनाए जबरन संबंध

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 06:24 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के एक गांव में नाबालिगा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने युवती को अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकियां देकर अपना शिकार बनाया है। पता चला है कि आरोपी पीड़िता को पिछले 7 महीनों से अपना शिकार बना रहा था। आरोपी की पहचान सुखविंद्र सिंह उर्फ सुख निवासी गांव खैहरा बेट के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल थाना लाडोवाल की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया है कि 24 जुलाई को वह घर पर नहीं था और इस दौरान उसकी बेटी घर पर अकेली थी तो उक्त आरोपी सुखविंद्र ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पिता का कहना है कि जब वह शाम को घर पहुंचा तो घर के अंदर सुखविंद्र को पाया, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद बेटी को रोता देख जब उससे इस बारे पूछा तो उसने बताया कि आरोपी पिछले 6-7 महीने से उसे धमका कर व अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकियां देकर उसका शोषण कर रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News