Ludhiana: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की का किया किडनैप, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:13 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : लुधियाना में नाबालिग लड़की को भगाने का मामला सामने आया है। हैबोवाल इलाके से नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से किडनैप करने के आरोप में थाना हैबोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नाबालिगा के पिता के बयान पर बिहार के रहने वाले सोनू कुमार यादव के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस को दिए बयान में नाबालिगा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी कहीं काम से गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। उसकी काफी तलाश गई थी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। बाद में पता चला कि उक्त आरोपी भी अपने घर पर नहीं है। उसे पता चला है कि आरोपी ने उसकी बेटी को शादी की नीयत से बहला फुसला कर किडनैप किया है। नाबाालिगा के पिता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी इसी तरह का मामला दर्ज है। सब-इंस्पेक्टर मख्खन सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

