Ludhiana : murder case में बड़ा खुलासा, दोस्ती की आड़ में छिपाया कत्ल का राज
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 08:25 PM (IST)

लुधियाना (तरुण) : करीब एक सप्ताह पहले बस स्टैंड के निकट शाम नगर, अशोक नगर इलाके में रोहित के सड़क पर बेसुध पड़े होने की कहानी उसके दोस्त रोहन ने गढ़ी थी, जबकि हकीकत यह है कि रोहित, रोहन ओर करन तीनों साथ में थे। जहां मानव के साथ क्रॉस फायरिंग में मानव के पिस्टल से निकली गोली ने रोहित की जान ली थी।
रोहन को थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने गत रात्रि एक पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस सहित काबू कर लिया है। थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि वारदात के दिन रोहन, करन ओर रोहित तीनों साथ में एक एक्टिवा पर सवार थे जबकि मानव के साथ उसका एक साथी था।
शाम नगर इलाके में मानव ओर रोहित का टकराव हुआ, जिसके बाद दोनों के बीच पिस्टल से गोलियां चली, जिनमें से मानव की पिस्टल से निकली गोली ने रोहित की जान ले ली। दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी थी। रोहित को गोली छाती में लगी। जिसके बाद रोहन और करन रोहित को एक्टिवा पर लेकर सिवल अस्पताल ले गए। जहां उन्होंने कहानी गढ़ी की रोहित उन्हें लहुलुहान हालत में सड़क पर पड़ा हुआ मिला है, जबकि जब रोहित और मानव के बीच में क्रॉस फायरिंग हुई तो वह भी मौके पर मौजूद था।
वहीं सूत्रों के अनुसार जिस पिस्टल से रोहित ने मानव पर फायर किया था। उसे रोहन लेकर साथ में चला गया था। वहीं कयास लगाए जा रहे है कि जिस पिस्टल को रोहन से बरामद किया गया है वो हथियार वारदात वाले दिन इस्तेमाल किया गया था।
थाना प्रभारी विक्रमजीत सिंह का कहना है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मानव और उसके साथी की पुलिस तलाश कर रही है। सीआईए व थाने की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस जल्द ही मानव और उसके साथी को काबू कर खुलासा करेगी।