मातम में बदली खुशियां, पहले उठा नवजात के सिर से मां का साया और अब...

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 12:39 PM (IST)

काठगढ़ (राजेश): बीते दिनीं गांव सुद्धा माजरा की एक महिला की प्रसूती के बाद हुई मौत के उपरांत पी.जी.आई. चंडीगढ़ में उपचाराधीन नवजात बच्चे ने भी दम तोड़ दिया है। मृतक महिला के पारिवारिक सदस्यों की तरफ से दी गई जानकारी मुताबिक गत दिनों सरकारी अस्पताल बलाचौर में महिला लखविन्दर कौर ने जिस बच्चे (लड़के) को जन्म दिया था, उसकी सेहत को सही न बताते हुए अस्पताल स्टाफ ने पी.जी.आई. चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया था जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। इधर लखविन्दर कौर की सेहत बिगड़ने कारण उसकी मौत हो गई और 6 अप्रैल को उसका संस्कार करने के बाद रात के समय उसके नवजात बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। जच्चा और बच्चा की जान से गांव निवासी और पीड़ित परिवार गहरे शोक में डूबे हुए हैं।

गांव सुद्धा घटना के निवासी चरण सिंह ने बताया कि उनकी बहु लखविन्दर कौर (24) पत्नी नरिन्दर सिंह गर्भवती थी। उसका चैकअप सरकारी अस्पताल बलाचौर में चल रहा था। डाक्टरों ने उसे डिलीवरी के लिए 17 मार्च का समय दिया था परन्तु समय-समय पर चैकअप दौरान डिलीवरी का समय आगे दिया जाता रहा।

यह भी पढ़ेंः सिद्धू-ढिल्लों की बहस पर बोले बाजवा, AAP में तो लाठी डंडे- चले, यहां पर तो...

PunjabKesari

बुधवार की रात जब महिला की हालत देखते हुए तो परिवार वालों ने उसे बलाचौर के सरकारी अस्पताल में लेकर गए, जहां डाक्टरों और स्टाफ ने डिलीवरी तो करवा दी परन्तु बच्चे की हालत ठीक न होने के कारण परिवार वाले डाक्टरों के कहने पर उसे प्राईवेट एंबुलेंस द्वारा पी.जी.आई. चंडीगढ़ ले गए, जहां बच्चा वेंटिलेटर पर था। डिलीवरी से कुछ देर बाद ही महिला की धड़कन तेज हो गई और उसे सांस लेने में दिक्कत आने लग पड़ी। अस्पताल स्टाफ के कहने पर परिवार वाले महिला को बलाचौर के निजी अस्पतालों में लेकर गए परन्तु उन्होंने केस लेने से इन्कार कर दिया और फिर स्टाफ ने उनको सिविल अस्पताल नवांशहर में जाने के लिए कह दिया। 

परिवार ने अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस की मांग की तो स्टाफ ने चालक न होने की बात करते निजी वाहन के लिए कहा और जब वह निजी वाहन करके पीड़ित महिला को लेकर जा रहे थे तो ऑक्सीजन की कमी कारण महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला की मौत को लेकर परिवार वालों ने बलाचौर अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की थी। वहीं गुरुवार चंडीगढ़ के पी.जी.आई. में दाखिल नवजात बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News