चंद मिनटों में गम में बदली विवाह की खुशियां, इस हालत में लाश देख पुलिस के भी उड़े होश
punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 07:41 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पुलिस थाना भैनी मियांखान अधीन पड़ते चर्चित गांव मौजपुर में आज एक विवाह समागम की खुशियां उस समय गम में बदल गई जब कुछ नौजवानों ने एक नाबालिग नौजवान को किरच मार कर कत्ल कर दिया। इसके अलावा उसके भाई को भी तेजधार हथियारों के साथ गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह जोकि अपने परिवार समेत गांव में रिश्तेदारी में विवाह समागम में शामिल हुआ था। विवाह समागम से कुछ दूरी पर उसके ही गाँव के कुछ नौजवानों की तरफ से उस पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक गुरप्रीत सिंह के जख़्मी भाई बलजीत सिंह ने बताया कि विवाह में पहुंचने के मौके उनके ही गांव के कुछ नौजवानों ने मिल कर किरचों के साथ जानलेवा हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कल अचानक किए हमले में गुरप्रीत सिंह मौके पर ही मौत हो गई। ये मामले सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है कि शादी में कैसे माहौल गम में बदल गया। इस की सूचना मिलते थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुदेश कुमार शर्मा अपनी पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने सभी हालातों का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार और ज़ख़्मी के बयानों पर बनती कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है, जो भी आरोपी पाया गया उसे गिरफ़्तार कर इंसाफ दिया जाएगा।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here