पंजाब में आ रहे बिजली के जीरो बिल संबंधी हरभजन सिंह ETO का बड़ा बयान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 11:12 AM (IST)

जालंधर: पंजाब के बिजली व लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि देश में पंजाब ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां 90 प्रतिशत लोगों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। आज गुरुद्वारा साहिब अमर शहीद बाबा जीवन सिंह जी जंडियाला गुरु में बाबा जीवन सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर माथा टेकने के बाद अपने विचार प्रकट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा जीवन सिंह जिन्हें रंगरेटे गुरु के बेटे के नाम से जाना जाता था, का जीवन समूची मानवता को प्रेरणा देता है। पंजाब ने बिजली क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए हैं और राज्य में अब बिजली की कोई कमी नहीं है। लोगों को 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच पंजाब को उन्नति की तरफ ले जाने की है ताकि रंगला पंजाब बनाने के स्वप्न को पूरा किया जा सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तथा भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव में मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था जिसे सत्ता में आने के बाद पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं वह बचत होने वाले पैसे का प्रयोग अपने परिवार व बच्चों की खुशहाली की तरफ कर रहे हैं। सरकार राज्य में बिजली सिस्टम को मजबूत बनाने की तरफ भी लगातार प्रयास कर रही है और इसके लिए लगातार फंड खर्च किए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here