हकीकत में बदलेगा शतरंज चैम्पियन मलिका हांडा का सपना, हरभजन सिंह ने दिया यह आश्वासन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 04:16 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्यसभा सदस्य और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चैम्पियन व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में कई मैडल जीत मूक बधिर खिलाड़ी मलिका हांडा के सपनों को हकीकत में बदलने का वादा किया है। दरअसल, बीते दिनों मलिका हांडा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार से समर्थन की मांग की थी। मलिका ने लिखा था, 'अब मैं अपनी पंजाब सरकार भगवंत मान, सी.एम.ओ. पंजाब, आम आदमी पार्टी पंजाब, हरभजन सिंह को मेरा समर्थन करने की विनती करती हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे प्रतिष्ठित नौकरी और नकद पुरस्कार देने का वादा किया था। आम खिलाड़ियों की तरह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में आने के लिए मेरा समर्थन करें।'

PunjabKesari

वहीं हरभजन सिंह ने मलिका के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं इस पर काम कर रहा हूं बहन। इस बारे में मंत्री से बात की और आपकी मांग जल्द ही पूरी की जाएगी और आप इसके हकदार हैं। अगर कोई हल नहीं निकला तो मैं अपनी जेब से तुम्हारे लिए वजीफा शुरू कर दूंगा।'

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियन मलिका हांडा भारत की एकमात्र खिलाड़ी रही हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय बधिर शतरंज चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता है। अभी तक इस खिलाड़ी को पंजाब सरकार या केंद्र सरकार की ओर से कोई सम्मान नहीं मिला है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News