हरीश रावत अब पंजाब इंचार्ज के पद से मुक्त होने के इच्छुक
punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 10:47 AM (IST)

जालन्धर(धवन): कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत अब पंजाब प्रभारी पद से मुक्त होने के इच्छुक हैं। पंजाब में प्रभारी पद पर बने रहते हुए वह अपना पूरा ध्यान उत्तराखंड की तरफ नहीं दे पा रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने रावत को उत्तराखंड में कांग्रेस कम्पेन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया था। चेयरमैन बनने के बाद रावत ने उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक गतिविधियां शुरू की थी परन्तु पंजाब की तरफ भी उन्हें अपना समय देना पड़ रहा है। रावत ने आज स्वयं पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि वह पंजाब प्रभारी पद से पदमुक्त होना चाहते हैं। इससे वह पूरा ध्यान उत्तराखंड की तरफ केन्द्रित कर सकेंगे।