SGPC Election: जीत के बाद हरजिंदर सिंह धामी का विरोधियों पर हमला

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 03:50 PM (IST)

अमृतसर : एडवोकेट हरजिंदर सिंह फिर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बन गए हैं। इस बीच, एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बड़ा हमला किया है। उन्होंने विरोधियों पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में तोड़फोड़ करने वाली ताकतें हार गयी हैं। आज का फैसला विरोधी ताकतों के लिए लाहनत है। उन्होंने आगे कहा कि आज के सदन ने प्राचीन मर्यादा को कायम रखा है। पंथक विरोधी पंथ के खिलाफ साजिशें रच रही है। 

बता दें कि एडवोकेट धामी ने बीबी जागीर कौर को हराकर दोबारा चुनाव जीता है। प्रधाम धामी को 107 और बीबी जागीर कौर को 33 वोट मिले। यहां यह भी बता दें कि एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी 2021 में पहली बार प्रधान बने थे और 2024 यानी आज चौथी बार प्रधान बने हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News