हरपाल चीमा ने गन्ना उत्पादकों की आय के लिए टास्क फोर्स का किया ऐलान
punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 07:21 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के सहकारिता एवं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज कहा कि गन्ना उत्पादकों की आय बढ़ाने की योजना पर काम करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। चीमा ने बताया कि इस टाक्स फोर्स को 3 महीनों में गन्ने पैदावार बढ़ाने की योजना बनाने को कहा जाएगा। चीमा ने कहा कि अगले 2 वर्षों में गन्ने की उपज में कम से कम 100 क्विंटल प्रति एकड़ की वृद्धि करने का लक्ष्य है, जिससे प्रति एकड़ आय में लगभग 36 हजार रुपए की वृद्धि होगी। इस योजना में गन्ना उत्पादकों को उच्च गुणवत्ता वाले शुद्ध बीज उपलब्ध कराने के अलावा गन्ने की खेती में आधुनिक तकनीकों का ज्ञान देने के साथ-साथ मशीनीकरण पर प्रशिक्षण भी शामिल होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए है कि गन्ना उत्पादकों को गन्ने की खेती संबंधी आधुनिक सिखलाई देने संबंधी पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना, इंडियन काऊंसलर ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च, शूगरकेन ब्रीडिंग इंस्टीच्यूट कोयबटूर वसंतदादा इंस्टीच्यूट पूणे से तुरन्त सम्पर्क कायम करके ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया जाए।
इसके साथ ही चीमा ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सहकारी चीनी मिलें पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना और इंडियन काऊंसलर ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के करनाल केंद्र के सहयोग से आगामी गन्ना बुवाई के मौसम के लिए गन्ने की लगभग 30 लाख अधिक उपज देने वाली किस्में लगाएं। चीमा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सहकारी चीनी मिलों को आधुनिक बनाने और उनके प्रदर्शन में सुधार करने के लिए एक योजना तैयार की जाएगी। इसमें वाइस चांसलर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना, डायरैक्टर इंडियन काऊंसलर ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च, शूगरकेन ब्रीडिंग इंस्टीच्यूट कोयबटूर, प्रबंध निदेशक शुगरफेड और देश स्तरीय गन्ना माहिरों के अलावा शुगरफेड पंजाब के प्रतिनिधियों को शामिल करके एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इस योजना से न केवल सहकारी चीनी मिलों की स्थिति में सुधार होगा बल्कि गन्ना किसानों को भी लाभ होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here