हरसिमरत का PM पर निशाना, कहा-राज्यों के अधिक अधिकारों पर कुर्सी बदलते ही बदल गया दिल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 01:03 PM (IST)

बठिंडा (विजय): पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने राज्यों के अधिकारों को सीमित करने के मामले में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्यों के अधिकारों की बातें करते थे लेकिन प्रधानमंत्री बनते ही उनका दिल बदल गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने हमेशा राज्यों को अधिक अधिकार देने व खुदमुख्तयारी देने की बातें की थीं लेकिन दफ्तर बदलने के साथ ही उनके विचार भी बदल गए हैं। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्यों का राजस्व लगातार कम हो रहा है व उन पर बोझ बढ़ रहा है। जी.एस.टी. का मतलब भी यही है कि राज्य पूरी तरह केंद्र पर निर्भर हैं व राज्यों को अपने आरक्षित फंड्स के लिए भी इंतजार करना पड़ता है। उन्होने कहा कि हिस्सेदारी में कटौती से राज्यों की आर्थिक गतिविधियों में ठहराव आएगा।  उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र पंजाब को पूरी तरह निचोडऩे पर तुला हुआ है। पहले किसान विरोधी बिल लाए गए व अब माल गाडिय़ां रोक दी गई हैं जबकि कुल टैक्सों में प्रदेश के हिस्से को भी कम किया जा रहा है। केंद्र की ऐसी कार्रवाइयों के कारण पंजाब आॢथक तौर पर अपंग हो रहा है व केंद्र सरकार पंजाब को उताड़े की ओर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि अच्छा हो अगर केंद्र सरकार राज्यों के राजस्व में और कमी करने का अपना विचार त्याग दे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए प्रदेशों को 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी की जरूरत होती है व नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री रहते हुए खुद भी राज्यों की अधिक हिस्सेदारी की बातें करते रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News